श्री उदय बोरवणकर ने 31 जुलाई 2024 को महानिदेशक/आरडीएसओ के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्री बोरवणकर पश्चिम रेलवे में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे । श्री उदय बोरवणकर भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा के (आईआरएसएमई) 1988 बैच के वरिष्ठ रेल अधिकारी हैं। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में वे मध्य रेल, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, आरडीएसओ, रेलवे बोर्ड सहित खान मंत्रालय और महा मेट्रो में प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
श्री उदय बोरवणकर के पास रोलिंग स्टॉक के उत्पादन, परिचालन और रखरखाव और बड़े मंडलों की सभी गतिविधियों के प्रबंधन के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव है, जहां उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक (नागपुर मंडल) और मंडल रेल प्रबंधक (भोपाल मंडल) के रूप में कार्य किया है। श्री बोरवणकर ने आईआईएम/अहमदाबाद, आईएसबी/हैदराबाद, बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट/इटली और ग्राज़ (ऑस्ट्रिया) में विज्ञान विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री बोरवणकर को पर्यावरण प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और कौशल विकास के क्षेत्र में कई उपलब्धियों का श्रेय दिया जाता है।