भारत सरकार :: रेल मंत्रालय
अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन
मानक नगर, लखनऊ - 226011
ई-निविदा हेतु सामान्य सूचना
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र प्राप्त करें और ई-निविदा देने की सरल प्रक्रिया से जुड़ जायें
1. RDSO की सभी निविदाये ई-प्रोक्योरमेंट के वेब पोर्टल www.ireps.gov.in के माध्यम से ई-निविदा के रूप में जारी की जाती है।
2. ई-निविदाओं में भाग लेने के लिएविक्रेताओं को IREPS (www.ireps.gov.in) से पंजीकृत होने की आवश्यकता है।
3. IREPS के साथ पंजीकरण आपको भारतीय रेलकी सभी ई-निविदाओं में भाग लेने हेतु सक्षम बनायेगा।
4. IREPS के साथ पंजीकरण के लिए निर्धारित Certifying Agencies (CA) से क्लास-।।। डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करें और अपनी फर्मों का पंजीकृण प्राप्त करने के लिए, अन्य जानकारी हेतु रेलवे की IREPS (www.ireps.gov.in) की वेबसाइट देखें।
5. मार्ग-दर्शन के लिये कुछ Certifying Agencies के नाम अधोलिखित है। अन्य जानकारी हेतु www.cca.gov.in का अवलोकन करें।
अधिक जानकारी हेतु कृपया सम्पर्क करें - निदेशक/भण्डार: फोन: 0522 – 2465701
पीछे जायें