संगठनात्मक विवरण, कार्य एवं उत्तरदायित्व
कार्यकारी निदेशक /प्रशासन एवं ईएमएस आरडीएसओ में प्रशासन शाखा, केंद्रीय पुस्तकालय, प्रकाशन एवं जनसंपर्क, सूचना का अधिकार तथा विद्युत अनुरक्षण अनुभाग संबंधी सभी कार्यों के प्रभारी हैं। वे आरडीएसओ के सूचना का अधिकार मामलों में मुख्य जन सूचना अधिकारी के रूप में और जनसंपर्क कार्यो हेतु मुख्य जनसंपर्क हेतु मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं। वे निम्नलिखित अनुभागों का उत्तरदायित्व संभालते हैं :-
क) प्रशासन एवं पावती तथा प्रेशण अनुभाग का कार्य, सहायक कार्मिक अधिकारी/ प्रशासन के अधीन है।
ख) उप निदेशक/पुस्तकालय एवं सूचना द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय का कार्य देखा जाता है।
ग) सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी द्वारा प्रकाषन अनुभाग का कार्य देखा जाता है।
घ) निदेषक/विद्युत अनुरक्षण अनुभाग विद्युत अनुरक्षण अनुभाग का कार्य देखते हैं।
उनके प्रशासनिक नियंत्रण में निम्नलिखित अनुभाग हैः-
1) प्रशासन
2) पावती एवं प्रेशण अनुभाग
3) प्रकाशन एवं जनसंपर्क
4) केंद्रीय पुस्तकालय
5) विद्युत अनुरक्षण अनुभाग
6) सूचना का अधिकार प्रकोश्ठ
अनुभागों को आवंटित कार्यों का ब्यौरा निम्न प्रकार हैः-
प्रशासन अनुभागः
सभी प्रकार के आवासों का आवंटन तथा उससे संबद्ध कार्य, आरडीएसओ कालोनी में राजधानी हाल एवं बारात घर की बुकिंग, संसदीय प्रशनो के उत्तर भेजने हेतु वांछित समन्वय, रेलवे बोर्ड को भेजी जाने वाली सांख्यिकीय सूचनाएं, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड तथा सदस्यों के दौरा-नोट्स, सेवानिवृत्त होने वाले/सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा पहचान पत्र जारी करना तथा उससे संबद्ध कार्य, कार्यकारी निदेषक/प्रषासन के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को चिकित्सा पहचान पत्र व ओपीडी बुकलेट जारी करना इत्यादि। पावती एवं पे्रशण अनुभागः पत्रों की पावती एवं पे्रशण, संसद सदस्यों/अति विशिष्ट व्यक्तियों के संदर्भों की मानीटरिंग इत्यादि।
प्रकाशन अनुभागः
आरडीएसओ के क्रियाकलापों की सभी प्रमुख सूचनाएं तथा उनके परिणाम, अनुसंधान रिपोर्ट, कोड, मैनुअल और विशिष्टि इत्यादि वार्शिक रिपोर्ट में प्रकाशित की जाती है। इसके अतिरिक्त आरडीएसओ रेलवे से संबंधित विशयों पर तकनीकी लेखों को शमिल करके भारतीय रेल तकनीकी बुलेटिन नामक एक त्रैमासिक पत्रिका निकालता है। प्रकाशन अनुभाग संगठन की प्रमुख गतिविधियों को शम्लित करके आरडीएसओ हाईलाइट नामक एक त्रैमासिक जर्नल भी प्रकाशित कराता है। जनसंपर्क शाखा दौरे पर आए उच्च पदाधिकारियों का ध्यान रखने के साथ ही साथ विभिन्न संस्थाओं से आए छात्रों/प्रशीक्षुओं के वांछित सहायता उपलब्ध कराती है। जनसंचार माध्यमों के साथ सतत् संपर्क भी बनाए रखा जाता है ताकि आम आदमी को भारतीय रेल के इस अनुसंधान संगठन द्वारा किए जा रहे विषेश प्रकार के कार्यों की जानकारी मिलती रहे।
केंद्रीय पुस्तकालयः
केंद्रीय पुस्तकालय की प्रमुख भूमिका एवं गतिविधियों निम्नलिखित हैः-
रेल प्रौद्योगिकी और उससे संबद्ध विशयों में नवीनतम विकासों को साथ-साथ रखना। पुस्तकों, पत्रिकाओं, रिपोर्टो और जर्नलों को खरीदना।
ई-रिसोर्सों का अंशदान।
पुस्तकालय के प्रलेखों को जारी करना।
संदर्भ एवं सूचना सेवाएं।
एनआईएससीएआईआर (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ संIइसिस कम्यूनिकेशन एंड इंफार्मेशन रिसोर्सेस, नई दिल्ली।) के माध्यम से अनुवाद सेवाएं- एलसी आरआई का प्रोफाइल (लोकोमोटिव कार रिसर्च इंस्टीट्यूट, चीन) अनुवाद कराने के उपरांत आरडीएसओ इंट्रानेट पर प्रदर्शीत किया गया।
पुस्तकें - 28290
विषिश्टियां - 59609
रिपोर्टे - 18765
बाउंड जर्नल - 15754
विद्युत अनुरक्षण अनुभागः
सेवा भवन एवं आवासीय क्वार्टरों सहित आरडीएसओ परिसर हेतु विद्युत आपूर्ति व्यवस्था। सेवा भवनों में लगे सभी उपस्करों के साथ ही साथ आरडीएसओ कालोनी के आवासीय क्वार्टरों का विद्युत अनुरक्षण।
सूचना का अधिकारी प्रकोश्ठः
सूचना का अधिकारी अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के उत्तर भेजने हेतु वांछित समन्वय कार्य।