विद्युत निदेशालय सभी प्रकार के विद्युत रेल इंजनों सहित उनकी उप-प्रणालियों के डिजाइन तथा विकास हेतु उत्तरदायी है। यह मानकीकरण, उद्योग जगत के माध्यम से प्रौद्योगिकी/उप-प्रणालियों के स्वदेशीकरण सहित सेवा संबंधी समस्याओं और रेलवे बोर्ड द्वारा आरडीएसओ को सौपें गये विद्युत रेल इंजनों की महत्वपूर्ण मदों के गुणवत्ता नियंत्रण/वेंडर बेस का भी कार्य देखता है। इसके कार्यों में नई प्रौद्योगिकियों का मूल्यांकन तथा उच्चतर निश्पादन, विष्वसनीयता तथा परिचालन खर्च कम करने हेतु उत्पाद को अपग्रेड करना शामिल हैं।
|