निदेशालय के विषय में आर.डी.एस.ओ. का सवारी डिब्बा निदेशालय पैसेंजर कोचों तथा इसकी उप-प्रणालियों की वर्तमान डिज़ाइनो/विशिष्टियो के नये डिज़ाइनो/विशिष्टियो तथा अपग्रेडेशन/मानकीकरण के विकास में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। सवारी डिब्बा निदेशालय की मुख्य गतिविधियां निम्न प्रकार हैं -
क) कोचिंग स्टाक की नवीन डिज़ाइनों की मुख्य ड्राइंगों तथा विशिष्टियो का विकास।
ख) आर.डी.एस.ओ. के परीक्षण निदेशालय तथा उत्पादन इकाइयों सहित जांच और परीक्षणों द्वारा डिज़ाइन का वैद्यीकरण।
ग) विफल जांच, डिज़ाइन आशोधन आदि के क्षेत्र में प्रयोगकर्ता रेलों तथा उत्पादन इकाइयों सहित समन्वय।
घ) आर.डी.एस.ओ. तथा दो उत्पादन इकाइयों के मध्य डिज़ाइन मानकीकरण।
ड) कोच इंटीरियरों हेतु नवीन उन्नत सामग्रियों का विकास।
च) कपलर आदि जैसी सब-एसेम्बलियों के अनुरक्षण निर्देशों का फार्मूलेशन।
छ) नवीन रोलिंग स्टाक के प्रचालन हेतु सांविधिक निर्बाधन।
ज्) संरक्षा मदों के वेंडर का विकास।
झ) व्हीकल डायनेमिक्स सिम्युलेशन साफ्टवेयर न्यूकार्स तथा एडम्स रेल का प्रयोग करते हुए सभी प्रकार के रोलिंग स्टाक हेतु सस्पेंशन पैरामीटरों का इष्टतमीकरण।
ञ) कम्प्यूटर विंग फाइनाइट एलीमेंट एनॅालिसिस, व्हीकल डायनेमिक्स सिम्युलेशन, के्रश एनालिसिस आदि जैसी हाई एंड डिज़ाइन गतिविधियां की जाती है।