कार्य की सुविधा की दृष्टि से इस निदेशालय को कार्यकारी निदेशक/पुल एवं कार्यकारी निदेशक/संरचना नामक दो इकाइयों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक इकाई को पुनः उप-इकाइयों में विभक्त किया गया है जिसके अध्यक्ष संयुक्त निदेशक/निदेशक होते हैं। प्रत्येक इकाई के कार्य का वितरण संक्षेप में नीचे दिया गया हैः-
1.0 कार्यकारी निदेशक/पुल
1.1 निदेशक/एसबी-1’ स्टील पुल इकाई -1
ओपन वेब गर्डरों, पुल बियरिंगों, प्लेटफार्म शेल्टरों, अस्थाई व्यवस्थाओं, नई भवन निर्माण सामग्रियों एवं निर्माण तकनीकों का मूल्यांकन, स्टील पुल संहिता एवं पुल नियम आदि की मानक डिजाइन तैयार करना।
1.2 निदेशक/एसबी-2’ स्टील पुल इकाई-2
वैल्डित प्लेट गर्डरों, कंपोजिट गर्डरों, माइक्रोवेव टावरों, गति अनुमति के मामलों आदि की मानक डिजाइन तैयार करना। पीसी आधारित पुल प्रबंध प्रणाली एवं पुल मानक समिति।
निरीक्षण इकाईः
रेलवे पुल कारखानों एवं अन्य इकाइयों में तैयार किए गए (फेब्रीकेटेड) ओपन वेव एवं वेल्डित गर्डरों का निरीक्षण, रेलों के अनुरोध पर बियरिंगों एवं एक्सपेंशन जोड़ों का निरीक्षण।
परीक्षण एवं निरीक्षण इकाइयां :
वर्तमान प्रावधानों के वैद्यीकरण हेतु क्षेत्रीय जांच एवं प्रयोगशाला परीक्षण एवं वर्तमान प्रावधानों हेत नये मानदंड विकसित करना तथा डिज़ाइन एवं सामथ्र्य आंकलन तकनीक हेतु नए मानदंड तैयार करना, पुल निरीक्षण एवं माॅनीटरिंग में अपनाने हेतु विभिन्न अविनाषी परीक्षण (एडीटी) तकनीकों का अध्ययन करना।
2.0 कार्यकारी निदेशक/संरचना
2.1 निदेशक /सीबी-1’ कंक्रीट पुल इकाई-१
पीएससी स्लैबों एवं गर्डरों की मानक डिज़ाइन, कंक्रीट पुल संहिता लांचिंग तकनीक, आर्क पूलों एवं आर्क पुल संहिता का विष्लेशण, ओएचई मस्तूल (मैस्ट) से संबंधित संरचना, कंप्यूटरों एवं संबंधित प्रशीक्षण का प्रबंध।
2.2 निदेशक /सीबी 2’ कंक्रीट पुल इकाई-2
पुल उप-संरचनाओं की मानक डिज़ाइन तैयार करना तथा आरसीसी स्लेबो, पाइप/बाक्स कल्वर्टो, पुल उप-संरचना एवं नींव संहिता तैयार करना।
पुल एवं बाढ़ इकाइयां
विभिन्न क्षेत्रों/उप क्षेत्रों हेतु हाइड्रो-मेट्रोलोजिकल डाटा विष्लेशण एवं बाढ़ आंकलन रिपोर्टों को अंतिम रूप देने के लिए सीडब्ल्यू सी आई एम डी एवं एमओएसटी के साथ समन्वय स्थापित करना, रेल प्रभावी निर्माण कार्यों की नियम पुस्तिका, डाटा रिकार्डिंग की शुद्धता सुनिष्चित करने हेतु गेज स्थल का निरीक्षण, विभिन्न उप-क्षेत्रों हेतु वैधीकरण अध्ययन।