
पुल एवं संरचना निदेशालय में आपका स्वागत है।
पुल एवं संरचना निदेशालय की स्थापना सिविल डिज़ाइन निदेशालय से अलग करके अप्रैल, 1986 में की गई थी। बाद में अनुसंधान निदेशालय के अधीन कार्यरत पुल एवं बाढ़ स्कंध अप्रैल, 1987 से निदेशक , मानक (पुल एवं संरचना) के अधीन कर दिया गया। क्षेत्रीय परीक्षणों एवं पुल प्रयोगशाला के कार्यों सहित अनुसंधान (पुल एवं संरचना) इकाई को दि0 01.06.1992 से निदेशक मानक (पुल एवं संरचना) के अधीन कर दिया गया तथा बाद में यह पद कार्यकारी निदेशक (पुल एवं संरचना) के रूप में पुनः पदनामित कर दिया गया।
अधीक जानकारी