रेलवे बोर्ड ने 1987 में सभी प्रकार की परिसम्पत्तियों के अनुरक्षण हेतु अध्ययन करने तथा रणनीतियां विकसित करने के लिए एक संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया था। तदनुसार, 1991 से कैमटेक ने ग्वालियर में कार्य करना आरंभ किया। यह महा निदेशक , आरडीएसओ के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहा है। इसका प्रमुख उद्देष्य अनुरक्षण प्रौद्योगिकियों एवं क्रियाविधियों को उन्नत करना तथा सभी रेल परिसम्पत्तियों और मानवश क्ति की उत्पादकता एवं निश्पादन में सुधार लाना है। इसके कार्यक्षेत्र में विष्सनीयता, उपलब्धता, उपयोग और दक्षता भी शमिल है।
कैमटेक के प्रधान कार्यकारी निदेशक हैं जिनको कर्मचारियों के अलावा सिविल, विद्युत, यांत्रिक और सिगनल एवं दूरसंचार क्षेत्र से कुल 4 निदेशक सहायता प्रदान करते हैं। वर्तमान पदधारियों के नाम निम्नानुसार हैः-
कार्यकारी निदेशक - श्री एस.सी. सिंघल
निदेशक (विद्युत) - श्री पीयूश गुप्ता
निदेशक (यांत्रिक) - रिक्त
निदेशक (सिगनल एवं दूरसंचार) - श्री जगमोहन राम
उपनिदेशक (सिविल) - श्री एस. के. सक्सेना