अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन में दिनांक 06.12.2022 को देश के महापुरुष भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि, श्री संजीव भुटानी ,महानिदेशक, आरडीएसओ ने डॉ. अम्बेडकर जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री भुटानी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व बहुमुखी प्रतिभाओं का अद्भुत संगम था । बाबा साहब एक कुशल न्यायविद, संविधानवेत्ता, सामाजिक प्रेरणा पुरुष, शिक्षा शास्त्री और राष्ट्रवादी होने के साथ-साथ एक विद्वान साहित्यकार भी थे ।
इसके अतिरिक्त, श्री भुटानी ने कहा कि हम सब सारे भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होकर भारतीय रेल के इस विशाल संगठन को और अधिक सबल एवं सफल बनाने में अपना योगदान दें, जिससे कि हमारा देश सफलता के नये आयाम छू सके। ऐसा करके ही हम भारतवर्ष के इस महान सपूत बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजली दे सकते हैं ।
इस संगोष्ठी में अन्य वक्ताओं के रूप में श्री नरेन्द्र कुमार ,ए.एस.सी, आरडीएसओ, श्री सुभाष चंद, सचिव/एसटीएससी एसोसिएशन एवं श्री शशि शंकर कुमार, अध्यक्ष/ओबीसी एसोसिएशन ने भी डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर श्री जे पी पाण्डेय, महानिदेशक विशेष, वेंडर विकास, श्री एस. के. जैन, अपर महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, श्री एस. सी. श्रीवास्तव, श्री बी.पी. अवस्थी, श्री सुनील कुमार, श्री राजेंद्र धंबेल, श्री अनिरुद्ध गौतम, श्री आशीष अग्रवाल, श्री सत्येंद्र कुमार एवं आरडीएसओ के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Bharat Ratna Dr. B. R. Ambedkar's "Mahaparinirvan Diwas" Organized in RDSO on 06.12.2022
Mahaparinirvan Divas of Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar was organized in the Research Design and Standards Organization on 06.12.2022. The Chief Guest of the function, Mr. Sanjeev Bhutani, Director General, RDSO paid his respects to Dr. Ambedkar. In his address on the occasion of Mahaparinirvan Diwas, Shri Bhutani said that the personality of Dr. Bhimrao Ambedkar was a wonderful confluence of versatile talents. Baba Saheb was a skilled jurist, constitutionalist, social inspiration, educationist and nationalist as well as a scholar writer.
Apart from this, Shri Bhutani said that we all should rise above all discrimination and contribute to make this huge organization of Indian Railways stronger and more successful, so that our country can touch new heights of success. only by doing this we can pay true tribute to Baba Saheb, the great son of India.
Other speakers in this seminar, Shri Narendra Kumar, ASC, RDSO, Shri Subhash Chand, Secretary/STSC Association and Shri Shashi Shankar Kumar, President /OBC Association also expressed their views on the personality and work of Dr. B.R. Ambedkar.
On this occasion Shri J.P. Pandey, DG (Spl.), Vendor Development, Shri S. K. Jain, ADG, Senior Officers, Shri S. C. Srivastava, Shri. B.P. Awasthi Shri Sunil Kumar, Shri Rajendra Dhambel, Shri Anirudh Gautam, Shri Ashish Agarwal, Shri Satyendra Kumar and other officers of RDSO were also present.