आरडीएसओ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
आरडीएसओ अस्पताल में दिनांक 14.11.2024 को डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, केजीएमयू के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ महानिदेशक आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर के करकमलों द्वारा किया गया।
इस शिविर में डिपार्मेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तूलिका चंद्र का नेतृत्व रहा। इस शिविर में आरडीएसओ के कर्मचारियों, अधिकारीगण के साथ -साथ महानिदेशक महोदय, श्री उदय बोरवणकर ने रक्तदान किया एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ. कमल किशोर, पीसीएमओ ने भी सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। इस शिविर के माध्यम से 39 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया जिसके द्वारा कई जीवन बचाए जा सकते हैं ।
इस अवसर पर डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. मेराज अहमद, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. मृदुल शुक्ला, डॉ. सुरजीत प्रताप सिंह एवं श्री ए. के. सोनी, निदेशक/भंडार भी मौजूद रहे ।
RDSO Organized Blood donation camp
A voluntary blood donation camp was organized at RDSO Hospital on 14.11.2024 in collaboration with Department of Transfusion Medicine, KGMU. Shri Uday Borwanker, Director General/ RDSO inaugurated the blood donation camp.
This camp was led by Dr. Tulika Chandra, Head of Department of Transfusion Medicine, KGMU. In this camp, along with the employees and officers of RDSO, Director General, Shri Uday Borwanker donated blood and also encouraged others to donate blood. Dr. Kamal Kishore, PCMO also motivated everyone to donate blood. Through this camp, 39 units of blood were collected from which many lives can be saved.
On this occasion, Dr. Jyotsna, Dr. Anuj Kumar Singh, Dr. Meraj Ahmed, Dr. Satish Kumar, Dr. Mridul Shukla, Dr. Surjeet Pratap Singh and Shri A. K. Soni, Director / Stores were also present.