Indian Railway main logo Welcome to Indian Railways RDSO Logo
   
View Content in Hindi
National Emblem of India

About Us

Verticals

Tenders

Vendor Interface

Specifications/Drawings

Contact Us

News & Announcements
 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS

RDSO Organised 'Swachhata Hi Seva' campaign from 14.09.2024 to 01.10.2024.

आरडीएसओ  में  14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024  ‘स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आयोजन 


आरडीएसओ में 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया गया। श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक/आरडीएसओ ने दिनांक 17.09.2024 को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । आरडीएसओ के सभी निदेशालयों एवं सभी फील्ड ईकाईयों में आर.डी.एस.ओ कर्मियों को उनके नियंत्रक अधिकारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी।
इस अभियान के अंतर्गत सफाई और स्वच्छता के महत्व के प्रचार-प्रसार हेतु आरडीएसओ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 18 सितम्बर 2024 को स्पोर्टस एसोसिएशन/आरडीएसओ द्वारा साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन का आयोजन किया गया। महानिदेशक महोदय ने आरडीएसओ स्टेडियम से झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन एवं वॉकधॉन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अकादमी के बच्चों एवं आरडीएसओ के अधिकारियों कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत रेलवे महिला कल्याण संघ/आरडीएसओ द्वारा संचालित अरुणोदय विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, 'वेस्ट टू आर्ट" के अंतर्गत "वेस्ट को दो नई पहचान, रद्दी से बना लो सुन्दर सामान' स्लोगन पर एक कार्यक्रम एवं नाटिका का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अरुणोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता और सफाई का संदेश दिया गया।
आरडीएसओ में 25 सितंबर 2024 को भारत स्काउट गाइड, आरडीएसओ जिले के बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत अभियान के तहत "कूड़ा किसने फैलाया" नामक नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति अनुसंधान भवन के परिसर में की गयी। नुक्कड़ नाटिका द्वारा रेलवे परिसर, रेलगाड़ियों तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने से संबंधित संदेश दिया गया।
आरडीएसओ में "स्वच्छता ही सेवा" एवं "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत दिनांक 17.09.2024, 21.09.2024, 23.09.2024 एवं 30.09.2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 30.09.2024 को महानिदेशक महोदय के मार्गदर्शन में भंडार निदेशालय, आरडीएसओ के परिसर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक/आरडीएसओ ने आरडीएसओ के सफाई कर्मचारियों द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली के माध्यम से आरडीएसओ परिसर में रहने वाले लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया।
अपनी अपील में महानिदेशक महोदय ने सभी आरडीएसओ कर्मियों से इस अभियान से पूर्ण रूप से जुड़ने का आग्रह किया एवं अपना योगदान देकर इसे सफल बनाने पर बल दिया।
 इस अभियान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के माध्यम से आरडीएसओ की गतिविधियों और सर्वोत्तम कार्यों को उजागर किया गया एवं सोशल मीडिया पोस्ट तथा संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।


RDSO Organised 'Swachhata Hi Seva' campaign from 14 September 2024 to 01 October 2024

'Swachhata Hi Seva' campaign was observed in RDSO from 14th September to 01st October under the theme 'Swabhaav Swachhata-Sanskar Swachhata'. Shri Uday Borwankar, Director General/RDSO administered the Swachhata Pledge to all the officers and employees of RDSO o­n 17.09.2024. In all the directorates and all the field units of RDSO Swachhata Pledge was administered to RDSO employees by their controlling officers.
Under this campaign, various events were organised in RDSO to propagate the importance of cleanliness and hygiene.
In this sequence, a cyclothon and walkathon were organised by the Sports Association / RDSO o­n 18 September 2024. The Director General inaugurated the event by flag off from the RDSO Stadium. A large number of players, academy children of the RDSO Sports Association and officials of RDSO enthusiastically participated in the event.
Under the campaign 'Swachhata Hi Seva', Arunodaya Vidyalaya, run by Railway Women Welfare Association/RDSO, organised  "Slogan Competition", "poster competition", a programme o­n the slogan "Give a new identity to waste, make beautiful things from waste" under 'Waste to Art' and "Skit", through which the students of Arunodaya Vidyalaya gave the message of cleanliness and hygiene.
RDSO organised, a skit called "Kuda Kisne Phailaya" under the 'Swachh Bharat- Swasth Bharat Abhiyan' in Anusandhan Bhawan premises, which was presented by the children of Bharat Scout Guide, RDSO District o­n 25th September 2024. The message for keeping the railway premises, trains and surrounding areas clean was given through the skit.
RDSO organised tree plantation programs o­n 17.09.2024, 21.09.2024, 23.09.2024 and 30.09.2024 under the "Swachhata Hi Seva" and "Ek Ped maa Ke Naaam" campaign. A massive tree plantation program and cleanliness awareness rally under this campaign was organised under the guidance of Director General o­n 30.09.2024 in the premises of Stores Directorate, RDSO.
Shri Uday Borwanker, DG/RDSO also flagged off a cleanliness awareness rally was organised by the sanitation workers of RDSO. Through the awareness rally, the message of cleanliness was given to the people living in the RDSO premises and they were made aware about the ill effects of single use plastic.
In his appeal, the Director General urged RDSO officials to join this campaign and emphasized o­n contributing to the fullest for making it successful.
The activities and best practices of RDSO were highlighted through electronic/print media throughout this campaign and people were also made aware through massages and social media posts.





























  Site Map | Contact Us | Disclaimer | Terms & Conditions | Privacy Policy Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

� 2016  All Rights Reserved.

This is the Portal of Indian Railways, developed with an objective to enable a single window access to information and services being provided by the various Indian Railways entities. The content in this Portal is the result of a collaborative effort of various Indian Railways Entities and Departments Maintained by CRIS, Ministry of Railways, Government of India.